गोरखपुर में वाराणसी निवासी बाइक सवार सिपाही की मौत, गश्त से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
UP News , गोरखपुर में बुधवार (01 जनवरी 2025) की रात हुई मार्ग दुर्घटना में पुलिस के दीवान की मौत हो गई। 35 वर्षीय दीवान कन्हैया लाल सोनकर झंगहा थाना को गोबड़ौर पुलिस चौकी पर तैनात थे। गश्त से लौटते समय नई बाजार मार्ग पर माइधिया चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव का गुरुवार शाम तक पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर वाराणसी रवाना हो गए हैं।
वाराणसी ज़िले के राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गांव के रहने वाले प्यारेलाल सोनकर के एकलौते पुत्र कन्हैया लाल सोनकर झंगहा थाना क्षेत्र के गोबड़ौर पुलिस चौकी पर बतौर दिवान तैनात थे। रोज की तरह वह बुधवार 1 जनवरी की रात भी गश्त कर बाइक से वापस आ रहे थे। माइधिया चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को भी सूचना दी। मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
UP News : नई बाजार में किराए के मकान में रहते थे
कन्हैया लाल नई बाजार में ही किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी रिया, बेटियां रोही, रियानी एवं छह माह का पुत्र लड्डू साथ रहते थे। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन गोरखपुर पहुंच गए हैं। पत्नी व बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। साथी पुलिस कर्मी उन्हें ढांढस बंधाने में लगे हैं।
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी नार्थ ने बताया कि कन्हैया लाल गश्त पर निकले थे, वापस लौटते हुए किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे उनका निधन हो गया। झंगहा के थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने में लगे रहे। मृतक तीन भाई बहनों में एकलौता भाई था शेष दो बहनें हैं।
0 Response to "गोरखपुर में वाराणसी निवासी बाइक सवार सिपाही की मौत, गश्त से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर"
एक टिप्पणी भेजें