ग्रेटर नोएडा की सड़कों को जाम से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण का नया प्लान
Noida News , ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नया प्लान बनाया है ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित गोलचक्करों का आकार कम करेगा, जिससे सड़के ओर चौड़ी हो जाएं। इसके साथ कई जगहों पर यू टर्न बनाए जाएंगे। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गोलचक्करों का आकार कम करने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी वर्क सर्कल के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या से निपटने के लिए गोलचक्करों का आकार कम किए जाने के लिए वर्क सर्कल प्रभारियों को ऐसे गोलचक्कर चिन्हित करने का कार्य दिया गया हैं। कासना सूरजपुर रोड पर परी चौक गोलचक्कर, एलजी चौक गोलचक्कर, दुर्गा गोलचक्कर, पी-3 गोलचक्कर समेत कई गोलचक्कर का आकार छोटा किया जाएगा। इससे अलग कई यू-टर्न बनाए जाएंगे। इससे शहरवासियों को जाम से निजाल मिलेंगी। Noida News
0 Response to "ग्रेटर नोएडा की सड़कों को जाम से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण का नया प्लान"
एक टिप्पणी भेजें