-->
BHU के तेरह स्टूडेंट्स को जेल भेजने के खिलाफ विपक्षी राजनैतिक दलों और नागरिक समाज की बैठक

BHU के तेरह स्टूडेंट्स को जेल भेजने के खिलाफ विपक्षी राजनैतिक दलों और नागरिक समाज की बैठक

Varanasi News , BHU में 13 स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी के खिलाफ   चल रहे अभियान/ आंदोलन को लेकर  शुक्रवार (10/01/25) को अर्दली बाजार स्थित सपा कार्यालय में एक विस्तारित बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यरूप से सपा, कांग्रेस, सीपीआई, सजप, सीपीआई माले, स्वराज अभियान, लोक एकता पार्टी और नागरिक समाज के नेतृत्वकारी हिस्सा शामिल हुआ। बैठक में एक स्वर में BHU के स्टूडेंट्स की फर्जी आरोपों में गिरफ्तारी और उन्हें जेल में डाले जाने की तीखी निंदा व भर्त्सना की गई। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के इस दमन के खिलाफ सड़को पर उतरने का भी फैसला किया गया।

  इसी क्रम में 13/01/25, दिन सोमवार को वाराणसी डीएम व कमिश्नर से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा। साथ ही फर्जी मुकदमें को वापस करने और फर्जी FIR लिखकर जेल भेजने में लिप्त पुलिस अधिकारियों के साथ BHU के चीफ प्रॉक्टर पर तत्काल करवाई करने मांग की जाएगी। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अगर प्रतिनिधिमंडल के मिलने के बाद भी उक्त मांगो को नहीं माना गया तो मजबूरन हमें आगामी दिनों में बड़े आंदोलन/ प्रदर्शन/ सम्मलेन की तरफ बढ़ना पड़ेगा जिसके बारे में प्रतिनिधिमंडल के मिलने के बाद 13/01/25 को निर्णय लिया जाएगा।

 इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह, कांग्रेस से विनय राय, सपा जिला प्रवक्ता संतोष यादव, सपा महिला मोर्चा शशि यादव, सपा से रवि विश्वकर्मा, आलोक यादव, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव, अधिवक्ता रामदुलार, अधिवक्ता राजेश यादव, लोहिया वाहिनी से दीपचंद गुप्ता, सीपीआई से श्यामलाल सिंह, नंदा शास्त्री, समाजवादी जन परिषद से अफलातून, राजेंद्र चौधरी व रत्नेश सिंह, सीपीआई माले से जिला सचिव अमरनाथ राजभर, लोक एकता पार्टी से जगन्नाथ कुशवाहा और PS4 से छेदीलाल निराला, कम्युनिस्ट फ्रंट से मनीष शर्मा, भगतसिंह आंबेडकर विचार मंच से एस पी राय, पीयूसीएल से प्रवाल कुमार सिंह, पूर्वांचल बहुजन मोर्चा से अनूप श्रमिक, एनएपीएम से सतीश सिंह, सजप से महेश विक्रम, स्वराज अभियान से रामजनम, हॉकर ज्वाइंट एक्शन कमिटी से हरिश्चंद, नागरिक समाज से पारमिता, राजकुमार गुप्ता शामिल रहे।

0 Response to "BHU के तेरह स्टूडेंट्स को जेल भेजने के खिलाफ विपक्षी राजनैतिक दलों और नागरिक समाज की बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article