एक लड़की के प्यार में एक दोस्त ने ली दूसरे दोस्त की जान
Greater Noida News , ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 के अंतर्गत एक व्यक्ति की चाक़ू से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया है कि एक लडक़ी के प्यार के लिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी।
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 की अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में एक फ्लैट पर साइबर कैफे संचालक यतिन शर्मा की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने एक छात्रा सहित 3 लोगों को हत्या का आरोपी बताया है और इनके कब्जे से चाकू व बाइक बरामद किये है। हत्या आरोपी व मृतक चारो आप मे दोस्त थे और चारो अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी के एक ही फ्लैट में रहते थे।
Greater Noida News : पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
बीटा 2 थाना प्रभारी विधुत गोयल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में हर्षिता के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, जिसमे हर्षिता का बॉयफ्रेंड चिराग चौधरी और उसके साथ यतिन शर्मा व मनु उर्फ अभिनव प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। पार्टी के दौरान चिराग और यतिन में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद चिराग, हर्षिता व मनु ने मिलकर यतिन की चाकू गोदकर हत्या कर दी।
गर्लफ्रैंड को लेकर दोस्त पर था शक
पुलिस ने बताया कि हर्षिता का चिराग चौधरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से हर्षिता यतिन से भी बातचीत कर रही थी। चिराग को शक था कि कही हर्षिता उसे छोड़ कर चिराग के पास न चली जाए। इसी शक में उसने यतिन की हत्या कर दी।
0 Response to "एक लड़की के प्यार में एक दोस्त ने ली दूसरे दोस्त की जान"
एक टिप्पणी भेजें