-->
ऐक्टर सुनील पाल और मुश्ताक़ खान को अगवा करने वाला गैंग एक, बड़ा खुलासा

ऐक्टर सुनील पाल और मुश्ताक़ खान को अगवा करने वाला गैंग एक, बड़ा खुलासा

Big Breaking , कॉमेडियन ऐक्टर सुनील पाल और ऐक्टर मुश्ताक़ खान को किडनैप कर फिरौती लेने का
actors Sunil Pal and Mushtaq Khan
Actor Sunil Pal and Mushtaq Khan
तरीका एक जैसा हैं। पुलिस ने लवी पाल गैंग के दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। पूछताछ चल रही हैं पुलिस जल्द ही इस मामलें का खुलासा कर सकती हैं।
 आपको बता दे कॉमेडियन ऐक्टर सुनील पाल को एक इवेंट के लिए मेरठ बुलाया और किडनैप कर लिया गया। इसके बाद उनसे ऑनलाइन फिरौती की रकम वसूली गयी।

कॉमेडियन सुनील पाल और किडनैपर का ऑडियो वायरल

 एक ऑडियो भी वायरल किया गया ,जिसमे सुनील पाल और किडनैपर ऐसे बात कर रहे है जैसे उन्होंने खुद ही अपना किडनैपर कराया हों। इस वायरस ऑडियो पर कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने कहा कि वायरल ऑडियो एडिट किया गया, अधुरा है, कट करके डाला गया है। उन्होंने कहा कि किडनैपर ने पहले सुनील पाल को डराया था, उसके बाद ऑडियो रिकॉर्ड किया। 

ऐक्टर मुश्ताक़ खान का भी हुआ था अपहरण

ऐक्टर मुश्ताक़ खान को भी 15 अक्टूबर को राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने एक इवेंट में मेरठ बुलाया था और उनको किडनैपर करके ऑनलाइन 2 लाख 25 हजार रुपए की फिरौती वसूली थी। मुश्ताक़ खान को मेरठ से किडनैपर कर बिजनौर में रखा गया था। जहाँ से अगली सुबह मौका पाकर मुश्ताक़ खान भागने में सफल रहे।

पुलिस जल्द करेगी खुलासा

आरोप है कि कॉमेडियन सुनील पाल और ऐक्टर मुश्ताक़ खान के किडनैपर बिजनौर के लवी पाल गिरोह से है। पुलिस दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामलें का खुलासा करेगी। पुलिस मुख्य आरोपी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल की तलाश में जुटी है।

0 Response to "ऐक्टर सुनील पाल और मुश्ताक़ खान को अगवा करने वाला गैंग एक, बड़ा खुलासा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article