Noida Airport News : जेवर एयरपोर्ट से कर सकेंगे दिल्ली से सस्ती यात्रा
Noida Airport News , जेवर एयरपोर्ट पर टिकट की कीमत दिल्ली एयरपोर्ट से सस्ती होंगी। उत्तर प्रदेश सरकार
विमानों के ईंधन पर लगने वाले टैक्स में बड़ी छूट देंगी, जिसके कारण टिकटों की कीमत भी दिल्ली एयरपोर्ट से कम रह सकती हैं।
नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर सोमवार (9 दिसंबर) को इंडिगो की फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग और उड़ान भरने के बाद यह एयरपोर्ट सभी जरूरी टेस्ट में पास हो गया हैं। अप्रैल 2025 से जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरने लगेगीं और यह आम जनता के लिए खुल जायेंगा। इसके लिए विमानों के रूट व टिकट दर पर मंथन शुरू हो गया हैं।
योगी सरकार ने दी विशेष छूट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से पहले हुए समझौते में विमानों के ईंधन पर केवल 1 प्रतिशत वैट लगाने का निर्णय लिया था, जिससे जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट के टिकट की कीमत भी कम होगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान ईंधन पर 25 प्रतिशत वैट लगता है। इस कारण से जेवर एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट में दिल्ली की तुलना में खर्चा कम होगा। इसीलिए दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना में जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट के टिकट की कीमत भी कम होगी। दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना में जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट के टिकट की कीमतें 15-20 प्रतिशत तक कम रहेंगी। Noida Airport News
0 Response to "Noida Airport News : जेवर एयरपोर्ट से कर सकेंगे दिल्ली से सस्ती यात्रा "
एक टिप्पणी भेजें