-->
Varansi News : तीन साल बाद फिर गरमाया रखौना सर्विस रोड निर्माण का मामला

Varansi News : तीन साल बाद फिर गरमाया रखौना सर्विस रोड निर्माण का मामला

Varansi News : मिर्जामुराद क्षेत्र के काशी प्रयागराज के उपर बने रखौना रिंगरोड के फ़्लाईओवर के पास के  निवासियों ने वन विभाग द्वारा फ़्लाईओवर के बराबर में अधूरे सर्विस रोड के नीचे ही खंभा लगा कर बैरिकेडिंग करने को नियम विरुद्ध बताया। इससे नाराज गांव बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मौके का निरीक्षण कर शीघ्र सर्विस लेन निर्माण कर नियमानुसार कार्य करने की मांग की।

Varansi News : फ़्लाईओवर के नीचे गाड़ दिया खंभा

 प्रतिनिधियों ने पुल के बराबर में बनाई गई सर्विस रोड व उसी के नीचे बैरिकेडिंग को नियम विरुद्ध बताया। लोगों का कहना है कि रिंगरोड प्राधिकरण ने पुल के नीचे लगभग दस मीटर की सर्विस रोड पर ही खंभा गाड़ कर बैरिकेडिंग कर दिया है। जबकि यहाँ तीन साल पहले सर्विस लेन निर्माण के लिए कई दिनों तक चले आंदोलन पर प्राधिकरण ने सहमति देकर आंदोलन समाप्त कराया था। यहाँ सर्विस रोड निर्माण के बाद नाले का निर्माण किया जाना था। सर्विस रोड के अंदर ही बैरिकेडिंग करने से यहाँ के ग्रामीणों और किसानों के आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो जाएगी। सर्विस रोड पर भी आवागमन बाधित हो जाएगा। आश्वासन के बावजूद क्षेत्र में आजतक सर्विस रोड का निर्माण नही कराया गया बल्कि क्षेत्र के लोगों ने मानक अनुसार सर्विस रोड व नाला निर्माण कराए जाने व रोड पर किए गए बैरिकेडिंग को हटाए जाने की मांग की। ऐसा नहीं होने से जाम की समस्या से निजात नहीं मिलेगी बल्कि यह समस्या विकराल रूप धारण करेंगी। लोगों का कहना है कि जब तक नियमानुसार निर्माण कार्य नहीं होगा तब तक वह शेष बैरिकेडिंग नहीं लगाने देंगे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान राजू यादव, जिपं सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव, पूर्व प्रधान छोटेलाल, नन्दलाल वर्मा, मन्नूलाल, राकेश वर्मा, अर्जुन पटेल, छेदीलाल यादव, रमेश यादव, लालजी, गिरजा शंकर, विरजा शंकर, बद्री प्रसाद, शिवकुमार, अशोक, दयाराम, प्रमोद, पप्पू, जटाशंकर, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "Varansi News : तीन साल बाद फिर गरमाया रखौना सर्विस रोड निर्माण का मामला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article