दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने वाले का पुलिस ने लगाया पता, आप ने केंद्र सरकार पर लगाया निशाना
Delhi News , दिल्ली के 6 स्कूलों को शुक्रवार (13 दिसंबर) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति का दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है। इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्री व प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
दिल्ली के 6 स्कूलों को मिली थी बम की धमकी
दिल्ली की 6 स्कूलों दिल्ली पब्लिक स्कूल ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरगंज एन्क्लेव, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल श्रीनिवास पूरी, भटनागर पब्लिक स्कूल पश्चिम बिहार और वेकेंट पब्लिक स्कूल रोहिणी को शुक्रवार (13 दिसंबर) को सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस को जाँच पड़ताल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।
Delhi News : दिल्ली पुलिस को मिला धमकी देने वाला
दिल्ली पुलिस ने धमकी भेजनें वाले ई-मेल की जाँच पड़ताल की और उसके भेजनें वाले को ढूंढ लिया। दिल्ली के 6 स्कूलों को शुक्रवार (13 दिसंबर) को बम से उड़ाने की धमकी भेजनें वाला एक छात्र है। यह छात्र इन 6 स्कूलों में से किसी एक मे पढ़ाई करता है और स्कूल की छुट्टी कराने के लिए उसने यह बम की धमकी का ई-मेल भेजा था। पुलिस ने छात्र की काउंसलिंग कर उसे पेरेंट्स के साथ भेज दिया। छात्र ने पुलिस को बताया कि पहले आई धमकियों से उसका कोई लेना देना नही है। पुलिस ने पेरेंट्स से अपील की है कि अपने बच्चों की एक्टिविटी पर नज़र रखे।
Delhi News : आप ने साधा भाजपा पर निशाना
आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामलें पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, " भाजपा कहती है मोदी जी का दुनिया मे डंका बज रहा है और दुनिया के सभी देशों के नेता मोदी जी की बात मानते है, लेकिन दिल्ली में बार-बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलती है। बच्चो को स्कूल जाने से डर लगता है। बम की धमकी के कारण आये दिन पेरेंट्स को ऑफिस से अपने बच्चों को लेने स्कूल आना पड़ता है। इस तरह की धमकियों पर केंद्र की भाजपा सरकार कोई रोक नही लगा पा रही हैं। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार का दिल्ली की तरफ कोई ध्यान नही है।"
0 Response to "दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने वाले का पुलिस ने लगाया पता, आप ने केंद्र सरकार पर लगाया निशाना"
एक टिप्पणी भेजें