Noida News : पुलिस मुठभेड़ में स्नैचिंग करने वाले बदमाश पकड़ें, 11 मोबाइल मिले
Noida News , नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद स्नैचिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 11 मोबाइल बरामद हुए है।
नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से स्नैचिंग के 11 मोबाइल, चोरी की एक मोटरसाइकिल, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए है। एक बदमाश को मुड़भेड़ के दौरान गोली लगी है।
Noida News : पुलिस पर की फायरिंग
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा के थाना फेज 3 की पुलिस टीम सेक्टर 82 कट भंगेल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया लेकिन युवक नही रुके। पुलिस ने मोटरसाइकिल का पीछा किया तो एक युवक ने सेक्टर 92 रेड लाइट से आगे जाकर गंदे नाले की सर्विस रोड पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश रोशन के पैर मे गोली लगी है। रोशन झारखंड का रहने वाला है। बाकी के दो बदमाश संतोष कुमार और अभिषेक शर्मा को पुलिस ने कांबिग के दौरान पकड़ा है। घायल को पुलिस ने ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है और बाकी के 2 बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
0 Response to "Noida News : पुलिस मुठभेड़ में स्नैचिंग करने वाले बदमाश पकड़ें, 11 मोबाइल मिले"
एक टिप्पणी भेजें