Noida News : वाशरूम में लगाया स्पाई कैमरा, स्कूल संचालक की करतूत
Noida News , नोएडा में स्कूल संचालक ने वाशरूम में स्पाई कैमरा लगा रखा था। महिला टीचर की शिकायत के बाद स्कूल संचालक पर पुलिस ने कार्यवाही की हैं।
नोएडा सेक्टर 71 के फेस 3 थाने के अंतर्गत संचालित एक प्ले स्कूल से महिला टीचर ने पुलिस को सूचना दी कि प्ले स्कूल संचालक नवनीत शाह ने टीचर वाशरूम में स्पाई कैमरा लगा रखा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर स्कूल पहुँच कर जाँच की और टीचर वाशरूम के बल्ब होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ पाया।
Noida News : आईटी एक्ट में कार्यवाही
पुलिस ने बताया कि महिला टीचर की सूचना पर पुलिस ने प्ले स्कूल के वाशरूम में स्पाई कैमरा लगा हुआ पाया। जिसका संज्ञान लेते हुए, आईटी एक्ट के मुकदमे में प्ले स्कूल संचालक आरोपी नवनीत शाह को गिरफ्तार किया गया है, जोकि गाज़ियाबाद का रहने वाला है। आरोपी ने बताया है कि यह स्पाई कैमरा उसने ऑनलाइन माध्यम से खरीद कर , टीचर वाशरूम में फिट कराया था। कैमरा में कोई मेमोरी कार्ड नही मिला है और न कोई रिकार्डिंग मिली है। आरोपी पर आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है, वह पिछले 6 माह से इन प्ले स्कूल को संचालित कर रहा है।
0 Response to "Noida News : वाशरूम में लगाया स्पाई कैमरा, स्कूल संचालक की करतूत"
एक टिप्पणी भेजें