Noida News : चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगा अंतर्राज्यीय बदमाश
Noida News , नोएडा पुलिस के हाथ चैकिंग के दौरान 2 अंतर्राज्यीय बदमाश लगे हैं। जिसके पास से चोरे के मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद हुए है।
नोएडा की सेक्टर 58 थाने की पुलिस ने रात में वाहन चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ा है, जिसके पास से चोरी के मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद हुए है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गोली भी लगी है।
Noida News : दिल्ली नोएडा में करते थे वरदान
नोएडा पुलिस की तरफ से बताया गया है कि पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा जोन के अंतर्गत रात्रि में अपराधियों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमे थाना सेक्टर 58 पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी। थाना सेक्टर 58 की पुलिस सेक्टर 57 के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी, जहाँ पर दो संदिग्ध लड़के मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग की गयी, जिसमे एक बदमाश घायल हुआ। घायल बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है जोकि मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला है, यह एक अंतर्राज्यीय लुटेरा है जिसके ऊपर दिल्ली, नोएडा व अन्य जनपदों में मुकदमे दर्ज है। इसके पास से 6 मोबाइल, एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा बरामद हुए है। कॉम्बिंग के दौरान इसका एक ओर साथी रामकिशोर शर्मा गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने मिलकर दिल्ली एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। हाल ही में एक आइफोन छीना था जोकि बरामद हुआ है बाकी 5 मोबाइल की जानकारी की जा रही है, बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गयी है। घायल आरोपी को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस जाँच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
0 Response to "Noida News : चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगा अंतर्राज्यीय बदमाश"
एक टिप्पणी भेजें