Noida News : घरों में सेंधमारी करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Noida News , नोएडा पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसमे बदमाश को गोली भी लगी हैं।
पुलिस ने बताया कि नोएडा के थाना इकोटेक 3 क्षेत्र में पुलिस रविवार (22 दिसंबर 2024) की रात चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु उस संदिग्ध व्यक्ति ने मोटरसाइकिल नही रोकी। पुलिस टीम ने संदिग्ध को रोकने ले लिए घेरा बंदी की, लेकिन उस संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा जबाबी कार्यवाही की गयी, जिससे उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित बताया और उसने बताया कि उसने संजय बिहार व बालाजीपुरम में पूर्व में 2 चोरियाँ की गयी थी। आरोपी के पास पुलिस ने चोरी का सामान की बिक्री से बरामद 15500 रुपये, एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा बरामद किया गया है। आरोपी पर 13 मुकदमे पहले से चल रहे है। आरोपी को ईलाज के लिए अस्पताल भेज गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "Noida News : घरों में सेंधमारी करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें