-->
Noida Kisan Andolan : इन मार्गों से बचे वरना फंस सकते है जाम में, यातायात डायवर्जन

Noida Kisan Andolan : इन मार्गों से बचे वरना फंस सकते है जाम में, यातायात डायवर्जन

Noida Kisan Andolan : गौतम बुद्ध नगर में किसान आंदोलन के कारण यातायात बाधित हो सकता है।  पुलिस द्वारा यातायात डाइवर्जन के निर्देश जारी किए गए है ताकि लोगों को जाम में न फँसना पड़े।

गौतम बुद्ध नगर के किसान विभिन्न माँगो को लेकर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में जीरो पॉइन्ट परी चौक ले पास ग्रेटर नोएडा में धरना प्रदर्शन करेंगें। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप में चलने के लिए वहन चालकों के लिए यातायात डाइवर्जन के निर्देश जारी किए है। जिससे लोगों को किसान आंदोलन के कारण लगने वाले जाम से बचाया जा सके। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले लोग असुविधा से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करे।

यातायात पुलिस गौतम बुद्ध नगर की तरफ से कहा गया है कि वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है-

1- चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गन्तव्य को जा सकेगे।

2- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगे।

3- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगे।

4- नोएडा से ग्रेटर नोएडा सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन परी चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगे।

5- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाले वाहन जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर अथवा फलैदा कट से नीचे उतरकर गौतमबुद्धनगर विश्वविधालय से पुस्ता तिराहा से होण्डा सीएल चौक होते हुए सिरसा गोल चक्कर से पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से डासना होते हुए गन्तव्य को जा सकेंगें।

6- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा पर न उतरकर दादरी अथवा डासना होकर गन्तव्य को जा सकेगे।

7- सूरजपुर दुर्गाटाकीज की ओर से नोएडा की ओर जाने वाले वाहन परी चौक पर यातयात का दबाव अधिक होने की स्थिती में एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर, एक्सपोमार्ट गोल चक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर होते हुए गन्तव्य की ओर जा सकेगे।

8- सूरजपुर दुर्गाटाकीज की ओर से कासना सिरसा की ओर जाने वाले वाहन परी चौकर पर यातायात का दबाब अधिक होने की दशा में अल्फा कॉमरशियल से बांए होकर 130 मीटर मार्ग का उपयोग कर गन्तव्य को जा सकेगे।

9- सिरसा-कासना की ओर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन परी चौक पर यातायात का दबाब अधिक होने की स्थिति में होन्डा सीएल चौक से दाहिने होकर नट मढैया गोल चक्कर होते हुए 130 मीटर मार्ग का उपयोग कर गन्तव्य को जा सकेगे।

10- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।

0 Response to "Noida Kisan Andolan : इन मार्गों से बचे वरना फंस सकते है जाम में, यातायात डायवर्जन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article