-->
Kisan Andolan: किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन, डीएम से वार्ता

Kisan Andolan: किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन, डीएम से वार्ता

Kisan Andolan , ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर बहुत से संगठनों ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और किसानों को बिना शर्त रिहा करने की माँग की।
इसमें लॉयर्स यूनियन, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, मजदूर संगठन सीटू, जनवादी महिला समिति, संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा व किसान सभा आदि के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जेल में बंद सभी किसानों की बिना शर्त रिहाई व अन्य समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन किया।
 प्रदर्शन को मुख्य वक्ता के रूप में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के सांसद कामरेड ए ए रहीम, जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष मरियम ढबले, दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव आशा शर्मा ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक अधिकारों को हासिल करने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने, किसानों को आतंकित करने के लिए घर-घर पुलिस भेजना, हाउस अरेस्ट करना, लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने से रोके जाने की कड़ी निंदा किया और गिरफ्तार सभी लोगों को तुरंत रिहा करने की मांग की। 

Kisan Andolan : डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

उक्त मुद्दे पर सीपीआईएम पार्टी के सांसद ए ए रहीम के नेतृत्व में सभी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। उक्त पर हुई वार्ता में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की जेल में बंद किसानों से उनके परिजनों व वकीलों को मिलने की छूट दे दी जाएगी और 47 किसानों को  रिहा कर दिया जाएगा तथा पुलिस घर-घर जाकर हाउस अरेस्ट नहीं करेगी और शेष सभी मुद्दों का जल्द समाधान निकाले जाने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। 

 प्रदर्शन को जनवादी महिला समिति की जिला नेता आशा यादव, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मनोज कुमार, रामस्वारथ, रामकिशन, टीकम सिंह, पारस रजक, हुकम सिंह, विकास कुमार, सुनील पंडित, लता सिंह, पूनम देवी, एचएमएस नेता रितेश कुमार झा,  यूटीयूसी नेता सुधीर त्यागी, टीयूसीसी नेता उदय चंद्र झा, लॉयर्स यूनियन के नेता गजेंद्र सिंह खारी, अरुण प्रताप, मांगेराम भाटी, विनोद भाटी, किसान सभा के नेता पुष्पेंद्र त्यागी, शशांक भाटी, मनोज कुमार, सुरेंद्र यादव, गुरप्रीत एडवोकेट, जितेंद्र भाटी, तिलक देवी, भगत सिंह, सचिन भाटी, किसान नेता इरफान प्रधान सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article