Kisan Andolan : राकेश टिकैत से मिले नोएडा के किसान , प्रशासन को दिया 22 दिसंबर तक का समय
Kisan Andolan Greater Noida , संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में नोएडा के किसानों ने भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात की। राकेश टिकैत ने प्रशासन को 22 दिसंबर तक का समय दिया है।
Kisan Andolan Greater Noida : टिकैत से मिले किसान
आपको बता दे नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अपनी माँगो 10 प्रतिशत प्लॉट, 64.7 प्रतिशत मुआवजा व नये भूमि अधिग्रहण कानून 2013 से जमीन का अधिग्रहण को लेकर दिल्ली कूच के लिए निकले थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोकते हुए 130 किसानों को जेल भेज दिया। कुछ किसानों को जेल से रिहा कर दिया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में किसान अभी भी ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में बंद है। इन किसानों की रिहाई व आंदोलन की माँगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लगभग 300 किसानों ने रविवार (15 दिसंबर 2024) को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से सिसौली मुजफ्फरनगर में मुलाकात की। किसानों ने जेल में बंद अपने किसान साथियों का हाल बताया व किसान आंदोलन की माँगो को रखा।
टिकैत ने प्रशासन को दिया समय
राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद संयुक्त किसान मोर्चा गौतम बुद्ध नगत के किसान नेताओं ने बताया कि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत व प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ग्रेटर नोएडा में आंदोलन के बाद पैदा हुए हालात पर चिंता व्यक्त की। चौधरी नरेश टिकैत ने नोएडा के किसानों को सहयोग का भरोसा दिलाया।
राकेश टिकैत ने कहा कि नोएडा प्रशासन के पास 22 दिसंबर तक का समय है, वह तुरंत प्रभाव से लुक्सर जेल में बंद किसानों को रिहा करें और किसानों की माँगो पर बातचीत करें। 23 दिसंबर को सिसौली मुजफ्फरनगर में होने वाली भाकियू किसान महापंचायत में नोएडा के आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
0 Response to "Kisan Andolan : राकेश टिकैत से मिले नोएडा के किसान , प्रशासन को दिया 22 दिसंबर तक का समय"
एक टिप्पणी भेजें