-->
बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर के सम्मान में केजरीवाल की बड़ी घोषणा

बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर के सम्मान में केजरीवाल की बड़ी घोषणा

New Delhi , बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के सम्मान में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा  की है। भाजपा पर डॉ आंबेडकर के अपमान का आरोप भी लगाया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने एक बड़ी घोषणा की है। आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्वतंत्रता भारत मे संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान से वह बहुत आहट है और अपना रोष व्यक्त करते है। बाबा साहेब ने कहा था कि हमारा समाज शिक्षा के द्वारा ही आगे बढ़ सकता है और  इसी लिए हम दलित समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप की घोषणा करते है।

क्या है अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप ?

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब को पैसे की कमी की वजह से बीच मे पढाई छोड़ कर विदेश से वापस आना पड़ा था, लेकिन हम किसी भी दलित परिवार के बच्चे को ऐसा नही करने देंगे। हम अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप के अंतर्गत विदेश में पढ़ाई करने वाले दलित परिवार के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च वहन करेंगे। दलित परिवार के बच्चों को सिर्फ विदेश में पढाई के लिए एडमिशन लेना होगा, उनकी पढ़ाई का सारा खर्चा, आने-जाने का खर्चा आम आदमी पार्टी की सरकार वहन करेगी। हमारी यह योजना बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर के संघर्ष के सम्मान में समर्पित है।

0 Response to "बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर के सम्मान में केजरीवाल की बड़ी घोषणा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article