New Delhi News : केजरीवाल की दिल्ली में संजीवनी योजना, बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज
New Delhi News , अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की है। इस योजना से दिल्ली सरकार बुजुर्गों का मुफ्त ईलाज कराएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बुजुर्गों के लिए एक विशेष घोषणा की है। जिसके अंर्तगत 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का ईलाज दिल्ली सरकार मुफ्त कराएगी। इस योजना का नाम संजीवनी योजना है। आप के विधानसभा चुनाव जीतने पर संजीवनी योजना द्वारा दिल्ली में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का मुफ़्त इलाज होगा। चाहे अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा जो भी हो, बुजुर्गों का पूरा इलाज आप की सरकार कराएगी।
New Delhi News : क्या है संजीवनी योजना ?
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही बहुत सी बीमारियां आदमी को घेर लेती हैं।आदमी की सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि मैं ईलाज कैसे करा पाऊँगा। मैं अनेक ऐसे लोगों को भी जानता हूँ जो अच्छे खासे परिवारों से आते हैं, लेकिन उनके बच्चें उनका ख्याल नही रखते। बुढ़ापे में मैंने अच्छे-अच्छे परिवार के मां-बाप को तड़पते देखा है, मां बाप को उनके बच्चों ने ऐसे ही छोड़ दिया है। लेकिन आप चिंता मत करना आपका बेटा अरविंद केजरीवाल अभी जिंदा हैं। रामायण में हनुमानजी लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लेकर आये थे, आप दिल्ली के बुजुर्गों के लिए मैं संजीवनी योजना की घोषणा करने जा रहा हुँ। 60 साल से ऊपर के हमारे जितने बुजुर्ग है उनका पूरा ईलाज मुफ्त कराया जाएगा। इनके लिए चुनाव बाद हम योजना लेकर आयेंगे। इसमें अमीर गरीब सभी का ईलाज मुफ्त कराया जाएगा, ईलाज का जो भी खर्चा होगा उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता 2-3 दिन में इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आएंगे और आपको एक कार्ड देकर जाएंगे। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आपके स्वास्थ्य की देखभाल आप की सरकार करेगी, बदले में आप मुझे व दिल्ली वालों को अपना आशीर्वाद देना।
0 Response to "New Delhi News : केजरीवाल की दिल्ली में संजीवनी योजना, बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज"
एक टिप्पणी भेजें