Greater Noida News : एक व्यक्ति पर 4 लोगों ने रॉड से किया हमला, कार खड़ी करने को हुआ झगड़ा
Greater Noida News , ग्रेटर नोएडा के डाबरा गाँव मे कार खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमे चार लोगों ने एक व्यक्ति पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया।
ग्रेटर नोएडा के डाबरा गाँव की मार्किट में गाड़ी खड़ी करने को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हो गयी। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के डाबरा गाँव निवासी भूपेंद्र ने शिकायत की है कि भूपेंद्र का छोटा भाई मोहित कार से मार्केट में सामान लेने के लिए गया था, वहाँ पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर अन्य कार सवार गौरव, आलोक समेत 4 लोगो से विवाद हो गया, ये लोग राजस्थान ले रहने वाले है। आरोप है कि चारों ने रॉड से हमला कर दिया, जिससे मोहित घायल हो गया। इनकी शिकायत दादरी थाने में की गयी है, पुलिस पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही कर रही हैं। Greater Noida News
0 Response to "Greater Noida News : एक व्यक्ति पर 4 लोगों ने रॉड से किया हमला, कार खड़ी करने को हुआ झगड़ा"
एक टिप्पणी भेजें