ऑनलाइन चल रहा था नशा का धंधा, पुलिस ने महिला साथी संग दबोचा सरगना
Noida News , ऑनलाइन आर्डर प्राप्त कर चरस व गांजा डिलीवर करते थे शातिर, पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को महिमा साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने कॉलेज और हॉस्टल में चरस व गांजा की ऑनलाइन ऑडर लेकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले में मास्टरमाइंड बिट्टू उर्फ कालू, सतेंद्र शर्मा, संदीप कुमार, आसिफ जमाल और महिला साथी काजल कुमारी को गिरफ्तार किया गया हैं। उनके पास से करीब 15 लाख रुपये की चरस और 10 लाख रुपये का 30 किलो गांजा बरामद किया गया हैं।
Noida News : ऑनलाइन करते से सम्पर्क
नोएडा की थाना फेस 2 पुलिस ने बताया कि बिट्टू ने विभिन्न ऑनलाइन फोरम पर अपना प्रोफ़ाइल बन रखा था। इससे गांजा सर्च करने के साथ उसकी डिटेल्स मिल जाती थी। इसके बाद वह ऑनलाइन ऑर्डर लेकर इनकी डिलीवरी कॉलेज हॉस्टल तक कराता था। आरोपी कम से कम 500 रुपये के आर्डर पर डिलीवरी देता था, साथ ही सारी पेमेंय ऑनलाइन ली जाती थी। आरोपी ने इस काम के लिए 7 बैंक एकाउंट खोल रखे थे, जिन्हें फ्रिज कराया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी महिला साथी के साथ कार से शिलांग जाता था। वहाँ से 30 हजार रुपये प्रति किलो में गांजा लेकर यहाँ पर 50 हजार रुपये प्रति किलों में ऑनलाइन सप्लाई करता था। वह ई-कॉमर्स जैसी पैंकिंग नशे के सामान की करता था।
0 Response to "ऑनलाइन चल रहा था नशा का धंधा, पुलिस ने महिला साथी संग दबोचा सरगना"
एक टिप्पणी भेजें