दिल्ली के 6 स्कूलों को बम की धमकी, CM केजरीवाल ने जताई चिंता
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
Edit
New Delhi , दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद से दिल्ली के स्कूलों में भय का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुँच कर स्कूलों में जाँच कर रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर सोशल मीडिया X पर गंभीर चिंता व्यक्त की हैं।
आपको बता से शुक्रवार (13 दिसंबर) सुबह दिल्ली के 6 स्कूलों को ई-मेल पर बम से उड़ा देनें की धमकी मिली, जिसकी सूचना पर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी। पुलिस बम स्कॉट, फायरब्रिगेड व डॉग स्कॉट के साथ स्कूलों में जाँच कर रही हैं, अभी तक जाँच में कुछ संदिग्ध नही मिला है।
पहले भी मिल चुकी है बम की धमकी
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पहले भी मिल चुकी है। इससे पहले 29 नवंबर को 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, 13 नवंबर को 6 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी और 1 मई को भी 150 स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी हैं। आज (13 दिसंबर) को दिल्ली के 6 स्कूलों दिल्ली पब्लिक स्कूल ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरगंज एन्क्लेव, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल श्रीनिवास पूरी, भटनागर पब्लिक स्कूल पश्चिम बिहार और वेकेंट पब्लिक स्कूल रोहिणी को बम की धमकी मिली हैं।
CM केजरीवाल ने चिंता वक़्त की
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया X कहा है, "इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा ? उनकी पढ़ाई का क्या होगा ?"