Bengaluru Suicide Case : पत्नी निकिता सिंघानिया के आरोपों का जवाब भी दिया है इंजीनियर ने
Bengaluru Suicide Case , बेंगलुरू में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ने अप्रकृतिक यौन संबंध व घरेलू हिंसा के आरोप लगाएं है। अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में इन आरोपों के बारे में भी बताया हैं।
बेंगलुरु में AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी व उसके परिवार पर उत्पीड़न के आरोप व न्यायपालिका पर समय से न्याय न मिलने का आरोप लगा कर आत्महत्या कर ली थी। अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले वीडियो व सुसाइड नोट में इन आरोपों के बारे में बताया हैं।
अतुल सुभाष की सुसाइड से पहले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में यह मामला गरमा गया और उसके बाद पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पत्नी निकिता सिंघानिया ने लगाये आरोप
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ने आरोप लगायें है कि अतुल सुभाष उसके साथ अप्रकृतिक यौन संबंध बनाता था और मना करने पर मारपीट करता था, मेरे साथ दहेज को लेकर मारपीट करता था और प्रताड़ित करता था।
अतुल सुभाष ने दिया है जवाब
इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी निकिता सिंघानियां नहाती नही थी इसलिए वह यौन संबंध नही बनाता था। पत्नी ने गुजारा भत्ता में बड़ी रकम की मांग की, घरेलू हिंसा सहित 9 मुकदमे दर्ज कर मुझें परेशान किया। केस वापस लेनें के लिए बड़ी रकम की माँग की और यदि नही दे सकते तो तुम्हें मर जाना चाहिए कहकर मुझें प्रताड़ित किया। इसके साथ ही आरोपियों पर कार्यवाही की माँग की हैं। Bengaluru Suicide Case
0 Response to "Bengaluru Suicide Case : पत्नी निकिता सिंघानिया के आरोपों का जवाब भी दिया है इंजीनियर ने"
एक टिप्पणी भेजें