दिल्ली में पुजारी व ग्रंथियों के लिए आम आदमी पार्टी की सम्मान राशि योजना
Delhi News , दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए सम्मान राशि योजना की घोषणा की है, इस पर भाजपा ने एक पोस्टर जारी कर अरविंद केजरीवाल पर जोरदार वार किया है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी व ग्रंथि सम्मान योजना की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में मंदिरों के पुजारी व गुरुद्वारे के ग्रंथियों को प्रत्येक महीने 18000 की राशि सम्मान योजना के नाम से देंगी। यह सम्मान राशि आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार बनने पर दी जाएगी। इसके रजिस्ट्रेशन की शुरुआत अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हनुमान मंदिर से करेंगे और फिर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में सभी मंदिर व गुरुद्वारे में इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे।
पुजारी-ग्रंथि सम्मान राशि योजना के बाद भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर तीक्ष्ण वार करते हुए एक पोस्टर जारी किया है। भाजपा की तरफ से पोस्टर में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल चुनावी हिन्दू है, वे चुनाव के समय ही मंदिर जाते है। यह योजना भी उनका चुनावी वादा है, जिसे वह लोगों को गुमराह करने के लिए शुरू कर रहे हैं। Delhi News
0 Response to "दिल्ली में पुजारी व ग्रंथियों के लिए आम आदमी पार्टी की सम्मान राशि योजना"
एक टिप्पणी भेजें