-->
काशी सेवा शोध समिति को राज्यपाल से मुलाकात का मिला निमंत्रण, चिकित्सा शिक्षक किसान नौजवान गए लखनऊ

काशी सेवा शोध समिति को राज्यपाल से मुलाकात का मिला निमंत्रण, चिकित्सा शिक्षक किसान नौजवान गए लखनऊ

Uttar Pradesh , वाराणसी के अग्रणी सामाजिक संस्था काशी सेवा शोध समिति को राज भवन जाने का आमंत्रण मिला है। यह आमंत्रण जनपद के सामाजिक संस्था को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से प्राप्त हुआ है।

  काशी सेवा शोध समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर टी पी सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने संस्था के कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की है। बताया कि काशी सेवा शोध समिति कुपोषण के खात्में क्षय रोग के उन्मूलन तथा सबके पढ़ने लिखने पर जोर देती है। कहां कि आज भी तपेदिक रोग जागरूकता और अज्ञानतावश जानलेवा साबित होती है। कुपोषण के चलते कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। इन सब कार्यों को लेकर उनके संस्थान ने बड़ा अभियान चलाया। जिसमें बेहतर परिणाम प्राप्त हुए। इन्हीं सब कार्यों को देखते हुए राज भवन की ओर से आमंत्रण मिला है। 

 राज भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संस्था के लोगों से वार्तालाप करेंगी। समिति की ओर से राजभवन जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में नीरज पांडेय, प्रणय कुमार सिंह, अवधेशसिंह पटेल, दृष्टि मिश्रा अश्वनी कुमार मिश्रा आदि है।

0 Response to "काशी सेवा शोध समिति को राज्यपाल से मुलाकात का मिला निमंत्रण, चिकित्सा शिक्षक किसान नौजवान गए लखनऊ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article