-->
Teachers' Day : भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मनाया गया शिक्षक दिवस

Teachers' Day : भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मनाया गया शिक्षक दिवस

Teachers' Day : राजातालाब। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजातालाब स्थित भारत माता इन्स्टिट्यूट  आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में शिक्षक दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नीलरतन सिंह पटेल की पुत्री अदिति सिंह पटेल और अतिथियों द्वारा महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने  दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर की गई। 

 इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में अपने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य बंश नारायण शर्मा एवं निदेशक हंश नारायण शर्मा ने भारतीय समाज में शिक्षकों के परंपरागत महत्व को इंगित करते हुए बताया कि शिक्षक समाज के वे दीपक है जो सदैव ही पूरे समाज को छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रकाशित करते रहते हैं। इस अवसर पर अपना दल एस सांस्कृतिक मंच के महासचिव तेज बहादुर पटेल, डा. संतोष कुमार वर्मा, रामबिलास, अयोध्या प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, डा. हौसिला सिंह पटेल, सुरेश सिंह, फूलचन्द्र राजभर, विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डा. पवन पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

0 Response to "Teachers' Day : भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मनाया गया शिक्षक दिवस"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article