-->
 ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्राधिकरण कार्यालय पर वेंडर्स ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्राधिकरण कार्यालय पर वेंडर्स ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

Greater Noida West News , डेरिंग गांव ईकोटेक थर्ड ग्रेटर नोएडा पर वर्षों- वर्षों से लगते आ रहे सप्ताहिक बाजार को प्राधिकरण कर्मचारियों द्वारा 19 जून 2024 को एकाएक पहुंचकर जबरन बंद करवा दिया। जिसके चलते वेंडर्स का काफी नुकसान हो गया। प्राधिकरण द्वारा पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का खुला उल्लंघन कर की गई उक्त कार्रवाई के विरोध में पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुद्ध नगर के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू जिला सचिव राम स्वारथ के नेतृत्व में वेंडर्स ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- टेक जोन lv ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

  दिए गए ज्ञापन में मांगकी गई है कि वेंडर्स को व्यवस्थित करने की कार्रवाई जब तक पूरी नहीं होती है तब तक उन्हें मौजूदा स्थान पर दुकान लगाने दी जाए या तुरंत स्थाई/ अस्थाई जगह चिन्हित कर रोजगार करने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए क्योंकि यही व्यवस्था पथ विक्रेता अधिनियम 2014 में भी की गई है। 

  ज्ञापन प्राधिकरण के जी एम आर के देव सिंह व मनोज सचान जी ने लिया और उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाएगा। 

सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि समस्या का समाधान दो-तीन दिन के अंदर नहीं होगा तो सोमवार 24 जून 2024 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन पर सीईओ साहब को ज्ञापन दिया जाएगा।

0 Response to " ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्राधिकरण कार्यालय पर वेंडर्स ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article