-->
Noida News : प्राइवेट स्कूलों में किसान कोटा सत प्रतिशत लागू करवाया जाए- किसान एकता संघ

Noida News : प्राइवेट स्कूलों में किसान कोटा सत प्रतिशत लागू करवाया जाए- किसान एकता संघ

Noida News , किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुध नगर से मिला, जिसमें संगठन द्वारा गांव निठारी में पुराने प्राथमिक विद्यालय को तोड़कर नई बिल्डिंग बनवाकर कमपोजिट स्कूल संचालित करवाया जाए एवं गांव छलेरा में तीनों स्कूलों को मिलाकर एक प्राथमिक विद्यालय रखा जाए तथा जूनियर हाई स्कूल को इंटर कॉलेज बनाया जाए। 

  प्राइवेट स्कूलों में किसान कोटा सत प्रतिशत लागू करा कर उसे स्कूलों की वेबसाइट पर अपडेट कराया जाए


  मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान ने बताया कि गांव छलेरा बांगर सेक्टर 44 नोएडा में प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 प्राथमिक विद्यालय नंबर दो कंपोजिट स्कूल एवं जूनियर हाई स्कूल संचालित है लेकिन इंटर कॉलेज न होने की वजह से बालिकाओं को बहुत परेशानी हो रही है स्कूल में बिल्डिंग की व्यवस्था होते हुए भी इंटर कॉलेज संचालित नहीं करवाया जा रहा है यह बड़े दुर्भाग्य की बात है।

 अतः जूनियर हाई स्कूल को इंटर कॉलेज बनाकर संचालित कराया जाए तथा कंपोजिट स्कूल प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 को एक में सम्मिलित कर सिर्फ एक प्राथमिक विद्यालय ही संचालित कराया जाए के संबंध में संघ ने एक ज्ञापन भी दिया ज्ञापन के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन किसान एकता संघ को दिया है।

  प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष प्प्पे नागर, चौधरी हाशिम खान, सहदेव चोटी वाला, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम नागर, जेपी नागर, दुर्गेश शर्मा, अनिल नागर, सुनील शर्मा उपस्थित रहे।

0 Response to "Noida News : प्राइवेट स्कूलों में किसान कोटा सत प्रतिशत लागू करवाया जाए- किसान एकता संघ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article