सुविधा के लिए खोदी सड़क, असुविधा झेल रहे लोग- राजातालाब में बिछाई जा रही नई पाइप लाइन दे रहा दर्द
Varanasi News : राजातालाब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब में महज 100 मीटर लंबाई में ही पाइप लाइन के लिए पंचक्रोशी मार्ग की खोदाई के बाद नई पाईपलाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए सड़क खोदा गया था। अब ये खुदाई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अब परीक्षण पूरा होने तक सड़क पक्की कब बनेगी यह आनेवाला समय ही बताएगा।
घर-घर पेयजल की सुविधा के लिए सड़क खोदकर नई पाइप लाइन तो बिछाया जा रहा है लेकिन पाइप बिछाने के चलते पुरानी पाइपलाइन व सड़क क्षतिग्रस्त हो रहा है इसको ठीक नहीं किया गया। पाइप लाइन से घर में पानी मिलने की सुविधा कब तक मिलेगी, इसका तो पता नहीं लेकिन सड़क खोदे जाने से ग्रामीणों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। लोगों की यह पीड़ा सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर समस्या का समाधान और कार्यदाई संस्था की मनमानी की जांच भी कराने की माँग रखी है।
0 Response to "सुविधा के लिए खोदी सड़क, असुविधा झेल रहे लोग- राजातालाब में बिछाई जा रही नई पाइप लाइन दे रहा दर्द"
Post a Comment