किसान के करोड़ों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की सीएम योगी से शिकायत दी आत्मदाह की चेतावनी
Varanasi News : राजातालाब, राजातालाब क्षेत्र के बीरभानपुर गाँव के किसान की जमीन एक दशक पहले से न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं पास के गंजारी गाँव में पीएम मोदी और सीएम योगी के होने के बावजूद हौसला बुलंद भूमाफ़ियाँ एक बार फिर से इस विवाद को हवा देना शुरू कर दिया है। शिकायतकर्ता किसान रामअधार के द्वारा पीजी और जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन देकर जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने और बोरिंग करवाने का आरोप लगाया है। वहीं कहा कि हाई कोर्ट के आदेश की अनदेखी हो रही है।
पीड़ित किसान रामअधार ने सीएम योगी को पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीरभानपुर गाँव निवासी रामजियावन, लल्लू अपने भूमाफ़िया प्रवृत्ति के अधिवक्ताओं और सहयोगियों सहित हल्का थाना के दरोग़ा के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई और जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। सीएम योगी से इस संबंध में पहल करने की अपील आवेदन में की गई है। बता दें कि उपरोक्त किसान की करोड़ों की जमीन को कब्जा को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस संबंध में स्थानीय थाना के द्वारा सहयोग नहीं करने और विपक्षी को संरक्षण देने की बात भी कही गई है। अन्यथा न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। जिसकी कापी सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी दिया गया हैं। वहीं स्थानीय थाने की पुलिस उपनिरीक्षक मिथिलेश प्रजापति ने बताया कि जमीन संबंधी मामला है इसमें पुलिस का रोल बहुत नहीं है। मौक़े पर बोरिंग रोकवा कर दोनों पक्षों को काग़ज़ात लेकर थाने पर बुलाया गया हैं।
0 Response to "किसान के करोड़ों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की सीएम योगी से शिकायत दी आत्मदाह की चेतावनी"
Post a Comment