-->
Noida News : प्राधिकरण के गेट बंद करेंगे किसान गांव-गांव चला रहे है अभियान

Noida News : प्राधिकरण के गेट बंद करेंगे किसान गांव-गांव चला रहे है अभियान

Noida News , किसान सभा के दिन रात के धरने को 112 दिन हो गए, धरने की अध्यक्षता बाबा संतराम भाटी ने की संचालन निरंकार प्रधान ने किया। धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन ही दुनिया भर में जनता के हकों को बचाता रहा है और आंदोलन के बलबूते ही जनता अपने हक पाती रही है चाहे आजादी का आंदोलन हो चाहे दलितों के अधिकार चाहे लोकतंत्र की स्थापना हर जगह हर देश में आंदोलन के आधार पर ही नई लोकतांत्रिक दुनिया बनी है और यह आंदोलन भी इस बात का प्रतीक है कि सरकार चाहे जितनी दमनकारी हो आप अपने हुकों के लिए मजबूती से आवाज उठाएंगे तो पक्के तौर पर आपको सफलता मिलेगी। प्रशासन प्राधिकरण और सरकार को यह बात समझ में आ गई है कि किसानों के साथ और बेईमानी या दमन की नीति नहीं अपनाई जा सकती किसानों के मुद्दों को हल करना ही पड़ेगा।

  किसान सभा के महासचिव हरेंद्र खारी ने कहा कि आंदोलन अपने निर्णायक दौर में है हो सकता है जल्दी ही आंदोलन के सकारात्मक नतीजे सामने आए, 12 सितंबर के लिए किसान सभा की नौजवानों, महिलाओं, किसानो और भूमिहीनों की टीम गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं और 12 सितंबर को प्राधिकरण को बंद करने के लिए लोगों का आह्वान कर रहे हैं। 12 सितंबर को बड़ी संख्या में किसान प्राधिकरण पर डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के तहत आंदोलन करेंगे। आंदोलन पर हर रोज 1000 से ज्यादा महिला पुरुष किसान उपस्थित हैं जो आंदोलन की मजबूती की तरफ इशारा करते हैं।

  किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा की सभी किसान संगठन और सभी विपक्षी दल आंदोलन के साथ हैं। किसने की मांगों को मानने के अलावा सरकार के पास कोई चारा नहीं है आंदोलन तभी खत्म होगा जब किसानों के मुद्दे हल हो जाएंगे।

  युवा किसान नेता मोनू मुखिया ने कहा कि लड़ाई आर पार की है जीत कर ही दम लेंगे। मोहित यादव ने कहा कि 10% आबादी प्लॉट सहित अन्य सभी मांगों को लेकर किसान 112 दिन से बैठे हैं पक्का मोर्चा लगाए बैठे हैं। किसानों पर लाठी चार्ज हुआ है फर्जी मुकदमे हुए हैं 33 किसान 19 दिन जेल में भी रहे हैं, परंतु झुके नहीं, किसान सभा अपनी मांगों को लेकर अडिग है और किसी भी कीमत पर मांगों को माने बिना धरना खत्म नहीं होगा।

  धरने को जगबीर नंबरदार, मुकुल नंबरदार, अंकित यादव, संजय नागर, मोहित यादव, मोहित नागर, सुशांत भाटी, प्रशांत भाटी, श्याम प्रकाश प्रधान, सुरेंद्र भाटी, राकेश ठेकेदार, नरेश नागर, डॉक्टर जगदीश, रण सिंह नागर जगदीश नंबरदार, सतेंद्र खारी, लक्ष्मी नारायण पंडित जी, गवरी मुखिया, सुरेश यादव, दुष्यंत सेन, शेखर प्रजापति, मदनलाल भाटी, तिलक देवी, पूनम भाटी, कृष्णा चौधरी, गीता भाटी, सरिता भाटी, संतरा, पूजा, लोकेश, अजीपाल भाटी, गंगेश्वर दत्त शर्मा एवं सैकड़ो महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।

0 Response to "Noida News : प्राधिकरण के गेट बंद करेंगे किसान गांव-गांव चला रहे है अभियान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article