Noida News : चुनाव स्थगित धांधली के लगे थे आरोप
Noida News , नोएडा में चुनावों में धांधली के आरोप के बाद चुनाव स्थगित हो गये है, यह मामला नोएडा की सेक्टर 73 महादेव अपार्टमेंट के एओए (AOA) के चुनाव का है। महादेव अपार्टमेंट नोएडा Mahadev Apartment Noida) में एओए के चुनाव होने थे ,लेकिन चुनाव में धांधली के आरोपों के कारण चुनाव अधिकारी ने एक दिन पहले चुनाव को स्थगित कर दिया। महादेव अपार्टमेंट निवासी रंजीत तोमर ने जिलाधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि चुनाव अधिकारी लोगो के प्रभाव में आकर निष्पक्ष चुनाव नही करा रहे है। अपार्टमेंट निवासियों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि 50 से अधिक लोगो के नाम लिस्ट में नही है।
नोएडा महादेव अपार्टमेंट ऑनर्स असोसिएशन के चुनाव अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने 27 अगस्त को होने वाले चुनाव के मतदान को एक दिन पहले अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया। चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जा रहे थे, लेकिन एक पक्ष ने मतदान में कई निवासियों को वंचित होने का हवाला दिया। जिसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया। रंजी तोमर ने जिलाधिकारी को दी शिकायत में चुनाव अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया को हटाने की मांग की है।
0 Response to "Noida News : चुनाव स्थगित धांधली के लगे थे आरोप"
Post a Comment