-->
सफाई कर्मचारियों का नोएडा प्राधिकरण पर धरना जारी  समर्थन में सीटू नेताओं ने भी लिया हिस्सा

सफाई कर्मचारियों का नोएडा प्राधिकरण पर धरना जारी समर्थन में सीटू नेताओं ने भी लिया हिस्सा

Noida , नियमितीकरण, वेतन में बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का धरना आज पांचवे दिन भी जारी रहा। प्राधिकरण के सफाई कर्मचारियों के आंदोलन व उनकी मांगों का समर्थन करते हुए सीटू जिला महासचिव राम सागर, जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ राजभर, जिला कमेटी सदस्य महेंद्र सिंह आदि ने धरने में हिस्सेदारी की। 

 सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर शर्मा ने सफाई कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार व नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण से उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग को दोहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में तैनात सफाई कर्मचारियों का जबरदस्त शोषण किया जा रहा है। 25-30 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन में सुविधाएं दी जा रही है जो समानता कानून का खुला उल्लंघन है, सेफ्टी के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं तथा अनेकों कर्मचारियों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है उनके परिवारों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के आंदोलन व उनकी मांगों का हम पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं और आंदोलन के साथ हैं।

सफाई कर्मचारियों के नेता राजा पारचा, संतोष चौटाला, सुनील चौहान, लवकुश, मोनू तवर, रोहित चड्डा, रवि चड्डा, चिंटू पारचा, छोटे पारचा, नितिन बाल्मीकि, नीरज कुमार, सचिन बाल्मिकी, मंगू भाई, आशा देवी, रवि कीर, प्रवीण कुमार, सुंदर टॉक, रवि, बबली देवी आदि ने कहा कि प्राधिकरण की तानाशाही के विरोध में कल से कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे और जब तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।

0 Response to "सफाई कर्मचारियों का नोएडा प्राधिकरण पर धरना जारी समर्थन में सीटू नेताओं ने भी लिया हिस्सा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article