चौपाल में सुनी गईं समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन
Varanasi : राजातालाब, आराजीलाईन विकासखंड के गजापुर एवं सिंगही ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय पर शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाई गई।
ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल और ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी राजेश यादव, एडीओ एसके प्रमोद सिंह, ग्राम प्रधान गजापुर रामबाबु मौर्य व सिंगही ग्राम प्रधान माधुरी सिंह प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने गांव में लगी चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन का समाधान किया गया, वही गजापुर में मिनी सचिवालय जाने का मुख्य मार्ग व सिंगही गाँव दलित बस्ती में सीवर नाला बनाने हेतु प्रमुख प्रतिनिधि ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई अमल में लाने के लिए निर्देशित किया है। ग्रामीणों ने राशन कार्ड बनाने और नाम बढ़ाने सहित आवास बनाने का मुद्दा उठाया। उपस्थित अधिकारियों ने समस्त समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसलिए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। गांवों के विकास को गति देने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को दो गांवों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इस मौके पर डा. महेंद्र सिंह पटेल, ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी राजेश यादव, एडीओ एसके प्रमोद सिंह, ग्राम प्रधान गजापुर रामबाबु मौर्य व सिंगही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह, सचिव विरेंद्र दुबे, अंजनी राय, लेखपाल मुहम्मद अयूब खान, दीपापुर प्रधान संतोष यादव, कृष्णदत्तपुर प्रधान श्री प्रकाश यादव, राजकुमार गुप्ता, गोविंद सिंह, संजीव सिंह, राहुल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि लोग मौजूद थे।
0 Response to "चौपाल में सुनी गईं समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन"
Post a Comment