आयकर और जीएसटी के अधिकारियों द्वारा राजातालाब में दुकानदार के गोदाम और लेखा बही की जांच
Varanasi : राजातालाब , आयकर और जीएसटी के अधिकारियों ने राजातालाब बाजार में बुधवार को औचक निरीक्षण किया। कुछ दुकानदार के यहां की गई इस औचक कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया।
देखते ही देखते कानो कान सूचना चारों तरफ फैल गई। बहुत से बड़े दुकानदारों ने अपने दुकान बंद कर दी। बताया जाता है कि बाजार में सुरती खैनी गुटखान पानमशाला के होलसेल व्यापारियों के यहां जांच की कार्यवाही के सिलसिले में आयकर और जीएसटी के अधिकारी पहुंचे थे। मामले को यहां के अन्य दुकानदार आय से अधिक संपत्ति का होने को बता रहे थे। जबकि इस बारे में दुकानदार ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। स्थानीय दुकानदारों के यहां काफी दिनों से यह व्यवसाय होता चला आ रहा है सूत्रों का कहना था कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में जब कहीं सुरती पान मशाला और गुटका नहीं मिलता था इस दुकानदार के यहां से पूरे क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर उंचे दाम में सप्लाई की गई थी। और लाखों टैक्स चोरी कर करोड़ों का अवैध मुनाफ़ा कमाया गया था।
0 Response to "आयकर और जीएसटी के अधिकारियों द्वारा राजातालाब में दुकानदार के गोदाम और लेखा बही की जांच"
Post a Comment