-->
 धरने के 51 वे दिन किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सदबुद्धि के लिए किया हवन, धरने में लगातार बढ़ रही है किसानों की संख्या

धरने के 51 वे दिन किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सदबुद्धि के लिए किया हवन, धरने में लगातार बढ़ रही है किसानों की संख्या

Greater Noida , ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने के 51 वे दिन किसानों ने हवन से शुरुआत की, किसानों ने प्राधिकरण के अंदर बैठे हुए कर्मचारियों और अधिकारियों की शुद्बुद्धि के लिए हवन किया। धरने की अध्यक्षता नागर ने व संचालन संदीप भाटी ने किया किसानों ने अपनी समस्याओं के हल न होने तक धरने पर बने रहने की बात फिर दोहराई।

 किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि हम जिन मांगों को लेकर पिछले 51 दिन से धरनारत है वह सारी मांग हमारी जायज हैं और दशकों से लंबित हैं परंतु प्राधिकरण में बैठे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिकता किसान विरोधी है वह किसानों की किसी भी समस्या को हल नहीं करना चाहते और हमारे प्राधिकरण में वर्तमान में जो सीओ है वह अस्थाई है किसी अस्थाई अधिकारी से किसानों की समस्याएं हल नहीं हो सकती हमें यहां स्थाई रूप से सीओ की तैनाती चाहिए।

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है,जो 16 जून को किसानों के मध्य पहुंचेगा और उनके मुद्दों से अवगत होगा तथा जिन किसानों पर लाठीचार्ज हुई है उनकी चोटों के बारे में विस्तार से जानकारी एकत्रित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपेंगा, साथ ही उन्होंने कहा कि किसान पिछले लगभग 2 महीने से अपनी मांगों को लेकर और भयंकर गर्मी होने के बावजूद सड़कों पर बैठे हुए हैं परंतु यहां के जनप्रतिनिधियों को इनकी कोई सुध बुध नहीं है जबकि किसानों की पीड़ा को देखते हुए उन्हें आगे बढ़कर शासन के स्तर पर समस्याओं को हल कराना चाहिए था।

 धरने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के साथ हैं और वह जब तक किसानों की समस्याएं हल नहीं हो जाती तब तक हमारी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी किसानों के साथ धरने पर डटे रहेंगे और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आदेश दिया है कि हर संभव किसानों की मदद की जाए।
 आज के धरने को समर्थन देने के लिए किसान बेरोजगार सभा के लोग भी पहुंचे अध्यक्ष  सुबेराम भाटी ने कहा कि किसान और बेरोजगारो की लड़ाइयां हम सभी मिलकर लड़ेंगे एक तरफ तो प्राधिकरण हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहा है दूसरे हमारे क्षेत्र से हमारा मूल रोजगार समाप्त होता जा रहा है और हमारे बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं उनके लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है प्राधिकरण कंपनियों को को प्लॉट अलॉट करते हैं उन्हें रियायती दर पर वह प्लॉट उपलब्ध कराए जाते हैं और स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था है परंतु यहां की कंपनियां अपने यहां बोर्ड लगा देती हैं कि 200 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के युवाओं को रोजगार नहीं किया जाएगा यह हमारे क्षेत्र के साथ अन्याय है और यह न्याय किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं होगा।

 धरने में मुख्य रूप से हरेंद्र खारी, सतीश यादव, तिलक देवी, सुधीर भाटी, जगबीर नंबरदार, अजय पाल भाटी, सुरेंद्र यादव, प्रकाश प्रधान, अशोक आर्य, अमित नागर, रिंकू प्रधान, सुशांत भाटी व प्रशांत भाटी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

0 Response to " धरने के 51 वे दिन किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सदबुद्धि के लिए किया हवन, धरने में लगातार बढ़ रही है किसानों की संख्या"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article