-->
किसानों की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर CITU ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

किसानों की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर CITU ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

Noida , 6 जून 2023 को पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसके विरोध में सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने नगर में मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर- 19, नोएडा पर प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन देकर गौतम बुध नगर पुलिस की अनुचित व गैर कानूनी कार्यवाही पर रोक लगाने व गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को तत्काल रिहा कर किसानों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन/ मांग पत्र की सभी मांगों पर किसानों के साथ वार्ता कर सम्मानजनक समाधान कराने की मांग की।
 सीटू जिला महासचिव राम सागर ने किसानों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन की कड़ी निंदा किया और कहा कि कल से नोएडा पुलिस द्वारा हमारे कार्यालय की घेराबंदी कर रखी है उच्च अधिकारियों से बात करने पर देर रात्रि कार्यालय से कार्यकर्ताओं को घर जाने दिया लेकिन सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा अभी भी पुलिस की निगरानी में है पुलिस की यह कार्रवाई अनुचित व गैरकानूनी है। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि किसानों की तुरंत रिहाई कर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अगले सप्ताह में हजारों की संख्या में किसानों के समर्थन में डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा।  

 ज्ञापन देने वालों में सीटू नेता पूनम देवी, अमित कुमार रस्तोगी, भरत डेंजर, बृजेश कुमार, सतीश कुमार, नेहा मिश्रा, भीखू प्रसाद, रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, आरडब्ल्यूए सेक्टर- 19, नोएडा के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण आदि शामिल रहे।

0 Response to "किसानों की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर CITU ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article