ग्रामसभा की सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन
Varanasi / राजातालाब: ग्रामसभा के सशक्तिकरण को लेकर शुक्रवार को आराजीलाईन ब्लाक के समक्ष स्थित मनरेगा मज़दूर यूनियन के सभागार में आशा विश्वास ट्रस्ट की ओर से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को ग्रामसभा के सशक्तिकरण और ग्राम पंचायत विकास योजना के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमारा योजना हमारा विकास, ग्राम सभा में हम सब आएंगे, गांव की विकास की योजना हम बनाएंगे आदि बिंदुओं पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि ग्रामसभा के लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक होने की बात कही, कहा यह सभी के संकल्प से ही पूरा हो सकता है।
अधिवक्ता संतोष गिरी ने ग्रामसभा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। संचालन रेनू पटेल ने किया। इस दौरान सुरेश राठौर, अधिवक्ता संतोष गिरी, मुश्तफा, अनिता, पूजा, श्रद्धा, प्रियंका, रीना, प्रिया, आँचल, ख़ुश्बू, नेहा, आदि लोग शामिल थे.
0 Response to "ग्रामसभा की सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन"
Post a Comment