सीटू के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में नोएडा में जगह-जगह सीटू कार्यकर्ताओं ने किया झंडारोहण
Noida , बेंगलुरु में 18 से 22 जनवरी 2023 के बीच होने जा रहे सी.आई.टी.यू. के 17 वें राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले 10 जनवरी 2023 को झंडा दिवस मनाते हुए कार्य क्षेत्रों, दफ्तरों, मजदूर बस्तियों व घरों पर सीटू का झंडा फहराया जाने का आह्वान सीटू सेंटर से किया गया ताकि सम्मेलन का संदेश मेहनतकश जनता तक पहुंच जाए।
उक्त आहा्न के तहत सीटू जिला कमेटी गौतम बुद्ध नगर ने जिला कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जिला महासचिव राम सागर, सचिव राम स्वारथ, उपाध्यक्ष पूनम देवी, वरिष्ठ कार्यकर्ता भीखू प्रसाद, शंभू पेंटर आदि के नेतृत्व में झंडा फहराया गया तथा वाइब़ो कास्टिक फेस टू नोएडा कम्पनी पर यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिंह, मंत्री सुनील पंडित के नेतृत्व में झंडारोहण किया गया व बरौला सेक्टर- 49, नोएडा बुध बाजार पर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के कार्यकर्ताओं ने झंडारोहण किया इसी तरह भंगेल, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा आदि कई स्थानों पर भी झंडारोहण किया गया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सीटू के राष्ट्रीय सम्मेलन में मेहनतकश आवाम की बढ़ती परेशानियों और चुनौतियों व सरकार की मजदूर विरोधी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक विचार-विमर्श कर बड़े संघर्षों का आगाज सम्मेलन से किया जाएगा किया जाएगा हम सीटू के राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता की कामना करते हैं।
0 Response to "सीटू के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में नोएडा में जगह-जगह सीटू कार्यकर्ताओं ने किया झंडारोहण"
Post a Comment