-->
भूमाफिया कर रहे दिव्यांग की जमीन पर कब्जा, न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित

भूमाफिया कर रहे दिव्यांग की जमीन पर कब्जा, न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित

Varanasi , राजातालाब क्षेत्र में लगातार भूमाफिया सक्रिय हैं। कहीं पर भी खाली जमीन देखने पर कब्जा करना शुरू कर देते हैं। राजातालाब थाना क्षेत्र के भीमचंडी गाँव के पंचक्रोशी रोड पर स्थित एक प्लाट पर कुछ दबंगों ने कब्जा करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीएम व एंटी भूमाफ़िया पोर्टल के साथ डीएम व पुलिस अधिकारियों से ट्वीट व व्हाट्स एप कर की है।

राजातालाब निवासी दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, विधवा माता रूकमनी देवी व भाई संजीव गुप्ता और हरीओम गुप्ता का सम्मिलित में एक प्लाट 2018 में मंगल प्रसाद विश्वकर्मा से पीड़ित के माता-पिता ने संयुक्त रूप से बैनामा कराया था। जो कि बस्ती के बीच और लबे रोड पर है। पिछले दिनों कुछ भू माफियाओं की नजर उस खाली पड़े प्लाट पर पड़ गयी। इसके बाद उन्होंने उस जमीन पर कब्जा की नियत से चारदीवारी तोड़ना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब राजकुमार व सह खातेदारों को हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर भूमाफियाओं को मना किया तो वह लोग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद पीड़ित बीते शनिवार को राजातालाब तहसील पहुंच कर समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आजतक कुछ नहीं होने पर इसके बाद पीड़ितों ने सीएम व एंटी भूमाफ़िया पोर्टल के साथ पुलिस के आलाधिकारियों व डीएम को ट्वीट कर अवैध कब्जे कर रोक लगाने की मांग की है।

0 Response to "भूमाफिया कर रहे दिव्यांग की जमीन पर कब्जा, न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article