-->
एसडीओ ने राजातालाब में पहुँचकर विद्युत व्यवस्था की जाँच की विभाग ने चलाया अभियान

एसडीओ ने राजातालाब में पहुँचकर विद्युत व्यवस्था की जाँच की विभाग ने चलाया अभियान

Varanasi , यूपी के वाराणसी जिले में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के राजातालाब क्षेत्र के कचनार, रानी बाजार में बुधवार को विद्युत विभाग के एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने पूरी टीम के साथ विद्युत चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान घरो दुकानों व प्रतिष्ठानों पर बिजली मीटर व तारों की जांच पड़ताल की। विद्युत मीटर की रीडिंग व लोड का मिलान किया गया। जिसमें कही कोई शिकायत नहीं मिली।
 लोगों से विद्युत संबंधी परेशानियों के बारे में पूछताछ भी की व बिजली चोरी करने वाले और बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट कर जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने ने लोगों से बिजली का बिल समय पर जमा करने को कहाँ। लोगों को बिजली की बचत के बारे में समझाया। एसडीओ ने अपने अधीनस्थो को क्षेत्र में समय-समय पर चेकिंग कर बिजली चोरी को रोकने की बात करते हुए बकाएदारों से वसूली में तेज़ी लाने को कहा।

इस अभियान से विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया. वहीं लोगों का कहना है की विद्युत विभाग द्वारा राजातालाब सहित क्षेत्र के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन की जांच चल रही है. विभाग उनके साथ मुंह देखा व्यवहार कर रहा है. वहीं कई सौभाग्य कनेक्शनधारकों का एक किलो वाट के घरेलू कनेक्शन को दो किलो वाट कमर्शियल में जबरिया बदल दिया गया है. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है. कई उपभोक्ताओं का कहना है कि सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है और हम अपने व्यवसायिक गतिविधि के लिए अलग से सोलर लगाएं हैं. उसके बावजूद भी बिना जांच किए और हमारी बात सुने मनमाने तरीके से बिजली विभाग के लोगों ने घरेलू सौभाग्य कनेक्शन को कमर्शियल में बदल दिया है. इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की जाएगी. जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा. वहीं कई उपभोक्ताओं ने मीटर रीडिंग यानी बिजली बिल अधिक आने की भी एसडीओ से शिकायत दर्ज कराई है।

0 Response to "एसडीओ ने राजातालाब में पहुँचकर विद्युत व्यवस्था की जाँच की विभाग ने चलाया अभियान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article