Subhas Chandra Bose : आप कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को पुण्यतिथि पर किया याद
Subhas Chandra Bose , आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नोएडा स्थित जिला कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि (subhash chandra bose death anniversary) पर उन्हें याद किया। जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें आजादी के आंदोलन का अग्रणी नेता बताया।
Subhash Chandra Bose Death Anniversary
उन्होंने ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत ने जब भारत पर कब्जा किया था तब भारत माता की आजादी के लिए नेताजी ने अहम योगदान दिया। दूसरे विश्व युद्ध में जापान के साथ मिलकर आजाद हिंद फौज का गठन कर देश से अंग्रेजी सल्तनत के पैरों को उखाड़ फेंका था। नेता जी के तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा,के एक नारे ने लाखों युवाओं को आजाद हिंद फौज से जोड़ने का कार्य किया। आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि देश के आज़ादी के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता प्राप्ति आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। हम उनकी पुण्यतिथि पर नमन कर शपथ लेते हैं कि हमेशा उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर आगे बढ़ेंगे। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता,नितिन प्रजापति निवर्तमान अध्यक्ष नोएडा विधानसभा, डॉ बी पी सिंह,कपिल यादव, जयराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "Subhas Chandra Bose : आप कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को पुण्यतिथि पर किया याद"
Post a Comment