-->
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्षा बंद सहयोग शुरू अभियान का समापन

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्षा बंद सहयोग शुरू अभियान का समापन

Varanasi News , मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में 12 अगस्त अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्षा बंद सहयोग शुरू अभियान का समापन कार्यक्रम का आयोजन एशियन ब्रिज इंडिया, वाई पी फाउंडेशन और ग्रामीण पुनरनिर्माण संस्थान द्वारा किया गया.
 
 युवा, किशोर और किशोरियों द्वारा प्राकृतिक संसाधनों (वृक्षों और नहर) को राखी बांध कर यह संदेश दिया कि रक्षा करनी है तो इनका किया जाए और अपने बहनों को आत्मरक्षा और सम्मान भरे जीवन को जीने के लिए हमें सहयोग करना चाहिए। एक दूसरे को मेहंदी लगा कर समाज को यह मैसेज दिया कि रूढ़ियों को भी तोड़ना चाहिए श्रृंगार कोई भी हो जेंडर नहीं देखता l इसी के साथ 4 दिन से चल रहे "रक्षा बंद, सहयोग शुरू" अभियान का समापन किया गया जिसमें नागेपुर, गणेशपुर, बेनीपूर और कल्लीपुर ग्राम पंचयातों के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया मूसा भाई द्वारा युवाओं को संकल्प दिलाया गया कि वह आजीवन अपनी बहनो के हर निर्णय पर उनका साथ देंगे और पर्यावरण रक्षा के कार्यो मे सक्रिय भूमिका निभायेंगे l इस अभियान का आयोजन साधिका परियोजना से जुड़े युवाओं ने किया जिसमें वाई पी फआउँडेशन के सहयोग से चल रही परियोजना "शरीर अपना अधिकार अपने" से जुड़ी किशोरियों ने भी भाग लिया l 

इस अभियान के समापन के अवसर पर 70 युवा, किशोर और किशोरियों ने भाग लिया l कार्यक्रम का संचालन नीति ने किया ।
दीपक, विजय, करन, जगदीश  किरन, ज्योति, शिवांगी, दीक्षा, अनुज और सरीता आदि ने इस युवा दिवस के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई l

0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्षा बंद सहयोग शुरू अभियान का समापन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article