-->
Independence Day : झंडारोहण कर देश की एकता, अखंडता, जनतंत्र, सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की रक्षा का लिया संकल्प

Independence Day : झंडारोहण कर देश की एकता, अखंडता, जनतंत्र, सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की रक्षा का लिया संकल्प

Independence Day , देश की आजादी की 75 वी सालगिरह अमृत महोत्सव के रूप में सीपीआई (एम), जनवादी महिला समिति, सी.आई. टी.यू. के कार्यकर्ता राम सागर, लता सिंह, पूनम देवी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, चन्दा बेगम, गुडिया देवी, विजय गुप्ता, धर्मपाल सिंह चौहान, हरिगुप्ता, रमाकांत सिंह, राजेंद्र गुप्ता, ओमबीर शर्मा आदि के नेतृत्व में सेक्टर- 8, नोएडा जिला कार्यालय पर झंडारोहण, राष्ट्रगान, शहीदों को श्रद्धांजलि व क़ान्तीकारी गीतों के साथ आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया।

CPIM flag hoisting on independence day
Flag Hoisting on Independence Day

 और लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र, समाजवादी मूल्यों, आपसी भाईचारे, समता और समानता, गंगा जमुना तहजीब, हिंदू मुस्लिम एकता, सांप्रदायिक सौहार्द, संविधान व संविधान के तहत मिली आजादी व अधिकारों और सिद्धांतों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
 इसी तरह भंगेल फेस टू नोएडा सीटू कार्यालय पर सीटू नेता रामस्वारथ के नेतृत्व में झंडारोहण का आजादी का पर्व मनाया गया। 
 इस अवसर पर माकपा जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आजादी के गौरवमय इतिहास को रेखांकित करते हुए सभी को आजादी की 75 वीं सालगिरह की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

0 Response to "Independence Day : झंडारोहण कर देश की एकता, अखंडता, जनतंत्र, सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की रक्षा का लिया संकल्प"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article