-->
भजन संध्या में लोक गायिका ज्योति गुप्ता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति

भजन संध्या में लोक गायिका ज्योति गुप्ता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति

Varanasi News , वाराणसी के लोहटिया स्थित रुपवाणी थियेटर में आयोजित महान तबला वादक पंडित किशन महाराज जी के गुरु वाद्य शिरोमणि पंडित कंठे महाराज जी के ५३वीं पुण्यतिथि पर संगीत गोष्ठी समारोह में काशी की कलाकार ज्योति गुप्ता द्वारा भजनों व कजरी के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित कर सुमधुर प्रस्तुति को साकार किया। उनके साथ तबला संगति रही श्री श्रीकान्त मिश्र जी, हारमोनियम पर श्री चंद्रशेखर शर्मा एवं साइड रीदम पर साथ दिया श्री संजय श्रीवास्तव ने।
      ज्योति गुप्ता ने आरम्भ में भजनों के प्रस्तुति से रसासिक्त किया,बोल थे "राम भजा सो जीता, हे शिवशंकर के डमरू।" इन्होंने अपने गायन के कार्यक्रम का समापन ऋतु अनुकूल मिर्जापुरी कजरी से किया जिसके बोल थे "अरे रामा देख के मनवा लुभाये नगरिया कासी हर घड़ी।" इस कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ चक्रवर्ती ने बहुत ही आकर्षक ढंग से किया एवं संयोजन पंडित पूरण महाराज जी ने किया।

1 Response to "भजन संध्या में लोक गायिका ज्योति गुप्ता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति"

  1. Great performance... I am fortunate to witness the great evening

    ReplyDelete

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article