आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख ने गिनाई एक साल की उपलब्धियां
Varanasi , आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राजातालाब स्थित एक लान में
ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने एक साल में ब्लाक प्रमुख निधि से कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि देहात क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी। कई बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर गाँवों का चौतरफ़ा विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। आज देहात क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि सुविधाएं ग्रामीणों को मिल रही हैं। ब्लाक प्रमुख ने विधायक व अन्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज पांडे ने किया।
इस मौके पर अपना दल एस ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, कमला राजभर, जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, सियाराम पटेल, दर्शन यादव, दिनेश यादव, सुनिल सिंह, आलोक पांडे, शिवपुजन सिंह, भगवान दास, अरविंद सिंह, मनोज सिंह, सुरेश शर्मा, इन्द्रजीत सिंह, मनोज पटेल, महंगू, संजीव सिंह, अनवर, राजकुमार गुप्ता, कमल पटेल आदि अनेक लोग मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख ने समस्त बीडीसी सदस्यों को उनके बेहतर कार्य के लिए उनको सम्मानित किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया और उनकी कार्यशैली की सराहना की।
0 Response to "आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख ने गिनाई एक साल की उपलब्धियां"
Post a Comment