-->
आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

Noida , देश में लगातार बढ़ रही महंगाई,बेरोजगारी एवं मोदी सरकार द्वारा पूँजीपति मित्रों के लिये की गई लूट के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया।

 गौतम बुद्ध नगर जिला के दादरी कस्बे में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तीन किलो मीटर की पद यात्रा निकाल प्रदर्शन किया। पदयात्रा चल रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में मंहगाई विरोधी नारे लिखी तख्तियां के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । पद यात्रा पार्टी कार्यकर्ताओं ने दादरी रेलवे फाटक पुल से जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में महंगाई,बेरोजगारी एवं  सरकारी खजाने की केंद्र सरकार द्वारा की गई लूट के खिलाफ सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुये दादरी बस स्टैंड के पास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं स्वतंत्रता सेनानी उमराव सिंह भाटी की प्रतिमा माल्यार्पण किया। 

 पदयात्रा में आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं, पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी सरकार के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया। उन्होंने ने कहा डीजल,पेट्रोल,गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से परेशान जनता को सरसों का तेल 250/--रुपये लीटर तक खाने को मजबूर किया गया और अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया। विचारणीय हैं कि क्या सरकार गरीबों,मजदूरों,किसानों,छोटे- मध्यम व्यापारियों के लिये कार्य कर रहीं हैं, जवाब मिलेगा नहीं, भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा मोदी सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं। कार्पोरेट टैक्स (पूंजीपतियों पर लगने वाला टैक्स) को घटाकर 30℅ से 22℅ कर दिया। इस टैक्स को कम करने से 01 लाख 45 हजार करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा। महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं l लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने ₹11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया l जिलाध्यक्ष ने बताया कि अडानी ने ₹2.5 लाख करोड़, विजय माल्या ने ₹10 हजार करोड़ , ललित मोदी ने ₹2.5 हजार करोड़ , नीरव मोदी ने ₹20 हजार करोड़ , नितिन सरदेसाई ₹06 हजार करोड़ लेकर हिंदुस्तान छोड़कर भाग गए l आपका जो पैसा बैंको में था, उसे ऐ चंद लुटेरे डकार गयें, बैंक खाली हो गया, खजाने खाली हो गयें और मोदी जी खाली खजाने को भरने के लिये आमजन के प्रयोग की रोजमर्रा के वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने के जुगत में हैं। 

 दादरी विधानसभा से प्रत्याशी रहे संजय चेची  ने कहा आज डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर हैं इसका फायदा चंद पूँजीपति और भ्रष्टाचारियों को पहुँचेगा, जिनका पैसा डॉलर के रूप में विदेशों में जमा हैं इससे आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ेंगी क्योंकि विदेशों से आयात सामान की लागत ज्यादा होंगी और महंगाई बढ़ती जायेंगी। पदयात्रा प्रभारी चेतन त्यागी ने कहा आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेंगी, इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी। 

 अशोक कमांडो प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने कहा यदि बढ़ती हुई महंगाई को रोकने हेतु कोई ठोस सार्थक कदम सरकार द्वारा अविलंब नहीं उठाया गया तो बड़े स्तर पर आगे भी आंदोलन किया जायेगा।प्रदर्शन में जिला प्रभारी ओमवीर पहलवान,जिला महासचिव राकेश अवाना,जिला उपाध्यक्ष राहुल राणा,जिला सचिव नवीन भाटी,महिलाविंग जिलाध्यक्ष श्वेता शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता,अल्पसंख्यक विंग जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,ओबीसी जिलाध्यक्ष प्रमोद भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेची ,नितिन प्रजापति,राहुल ,रिंकू राणा,कैलाश शर्मा, सुमित रावल,ऋषि बैसोया, डॉ आर पी सिंह,परशुराम चौधरी, लकी ठाकुर,विनीत गर्ग, विनोद नागर,विवेक शर्मा,जतन भाटी,प्रदीप सुनाईया, कपिल यादव,संदीप भाटी,यामिन अंसारी,लोकेश राणा,प्रो अरविन्द सिंह अनीता चौधरी, सुनील कुमार,सतीश गौतम, प्रीति उपाध्याय,कौशल शर्मा,अजय कुमार,प्रताप राणा,नितिन भाटी,सुमित राणा,रियाजुल गहलौत,युवराज राणा,गुड्डू यादव,मोबिन अंसारी,जीतू पल्ला,सूरज नागर,जुबेर अली,नियामत खान,रितिक अवाना,रामजी पाण्डे, कर्ण सिंह,सुन्दर भाटी,विवेक यादव,दीपक,कपिल,राकेश शर्मा,आदेश भाटी,सतेन्द्र पाल सिंह जादौन, दीपक चौहान,सोमेश्वर सिंह तौमर,चिराग प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 Response to "आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर लगाया आरोप"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article