Rakshabandhan 2022 : ये है राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त,11 अगस्त को भद्रा मान्य होगी या नहीं
Rakshabandhan 2022 , रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई- बहन का त्यौहार होता है, इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहन को कुछ गिफ्ट देते हैं।
Rakshabandhan Kab Hai
इस साल (Rakshabandhan 2022) राखी का त्योहार 11 अगस्त को है। लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा, जिस वजह से लोगों के मन में संशय बना हुआ है कि रक्षाबंधन कब और किस समय मनाया जाए। क्योंकि भद्रा के समय राखी बांधना अपशकुन माना जाता है।
Rakshabandhan 2022 Shubh Muhurat
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ मुहर्त में ही राखी बांधनी चाहिए, इस वर्ष (Rakshabandhan 2022) पूर्णिमा 11 अगस्त सुबह 10:38 से 12 अगस्त सुबह 7:05 तक है, इस समय मे भद्रा भी होने के कारण यह शुभ समय नही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस समय मे राखी बन्धन उपयुक्त नही है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 11 अगस्त सुबह 08:51 से सुबह 09:12 का समय राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है, यदि आप इस समय मे रक्षाबंधन नही मना पाते है तो शाम 05:18 से शाम 06:29 में भी राखी बन्धन कर सकते है। लेकिन भद्रा काल जो कि 11 अगस्ता सुबह 10:38 से रात 08:51 तक रहेंगे, में राखी बंधन न करे क्योंकि यह पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अशुभ समय है।
0 Response to "Rakshabandhan 2022 : ये है राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त,11 अगस्त को भद्रा मान्य होगी या नहीं"
Post a Comment