बीजेपी संसदीय कमेटी से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान बाहर
BJP Delhi , भारतीय जनता पार्टी की नई संसदीय कमेटी का गठन दिल्ली में किया गया , जिसमे राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी
नड्डा , प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व् गृहमंत्री अमित शाह के साथ साथ ओर भी सदस्यों को शामिल किया गया है . लेकिन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस कमेटी के बाहर रखा गया है.भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संसदीय समिति का गठन किया है . इस कमेटी में भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , गृहमंत्री अमित शान , कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा व् असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को जगह दी गयी है , जबकि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व् मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान को समिति से बाहर कर दिया गया है, जबकि भाजपा के ये दोनों वरिष्ट नेता पहले इस समिति के सदस्य थे.
इस कमेटी में कुल 11 सदस्य है, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा , सुधा यादव , सत्यनारायण जाटिया व् एल संतोष को भी भाजपा की संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया है. इसके अतिरिक्त भाजपा चुनाव समिति का भी गठन किया गया है, जिसमे 14 सदस्य है, इस समिति की लोकसभा टिकट वितरण में मुख भूमिका रहती है , इस समिति में संसदीय समिति के सदस्यों के साथ-साथ देवेन्द्र फडणवीस , भूपेन्द्र यादव और ओम माथुर को शामिल किया गया हैं .
संसदीय समिति से दो वरिष्ट नेताओ को बाहर करना चौकाने वाला निर्णय है , लेकिन पहले भी लालकृष्ण आडवानी और मुरली मनोहर जोशी को वरिष्ट होते हुए भी इस समिति से बाहर कर दिया गया था .
0 Response to "बीजेपी संसदीय कमेटी से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान बाहर"
Post a Comment