दो साल बाद भी राजातालाब में पेयजल पाइपलाइन शिफ़्ट नहीं करा पाया जल निगम
Varanasi News , जल निगम द्वारा लगभग 25 साल पहले से आराजीलाईन ब्लाक के भिखारीपुर गाँव में स्थित पेयजल के ओवरहेड टैंक से राजातालाब क्षेत्र के मेहदीगंज कचनार व रानी बाज़ार गाँव के 25 हज़ार से अधिक आबादी को पेयजल आपूर्ति किया जाता है लेकिन तीन साल पहले राजमार्ग व पंचक्रोशी मार्ग चौड़ीकरण में पाइपलाइन जगह- जगह क्षतिग्रस्त हो गया था तत्पश्चात् एनएचएआई ने पाइपलाइन शिफ़्ट केवल राजमार्ग पर ही किया परन्तु पाइपलाइन को राजमार्ग के उत्तरी लेन उस पार शिफ़्ट आजतक नहीं किया, इसी तरह मनमानी करते हुए पीडब्ल्यूडी ने पंचक्रोशी मार्ग चौड़ीकरण बिना पाइपलाइन शिफ़्ट किए सड़क चौड़ी कर दिया और ठीक पाइपलाइन के उपर सीवर नाला भी बना दिया।
सीएम हेल्पलाइन नंबर पर पेयजल समस्या के समाधान के बावत सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता विगत दो साल से शिकायत कर रहे लेकिन एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी द्वारा क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन का शिफ़्टिंग आजतक नहीं किया गया और जगह-जगह क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से रोज़ाना हज़ारों लीटर पेयजल की बर्बादी रोकने हेतु कोई ठोस कार्रवाई भी आजतक नहीं किया गया हैं आज भी मेहदीगंज गाँव से लेकर कचनार व रानी बाज़ार गाँव तक पेयजल की आपूर्ति बाधित है। जिससे क्षुब्ध होकर पुनः सीएम हेल्पलाइन नंबर पर राजकुमार गुप्ता द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है जल निगम द्वारा आख्या दिया गया हैं कि उक्त पाइप लाइन की शिफ़्टिंग हेतु मे0 एल0एण्ड टी0 द्वारा राजातालाब पुनर्गठन पेयजल योजनान्तर्गत सम्मिलित किया गया हैं, तथा प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति एवं धनावंटन हेतु एस0 डब्लू0 एस0 एम0 को प्रेषित किया गया हैं। स्वीकृति एवं धनावंटन के पश्चात उक्त कार्य करा दिया जाएगा। जिस बावत शिकायत कर्ता से किसी अधिकारी द्वारा बिना फिडबैक लिए उपरोक्त शिकायतों का मनमाने तरह से बिना समाधान संबंधित अधिकारी द्वारा निस्तारण कर दिया गया हैं।
राजकुमार गुप्ता ने पुनः पीजी पोर्टल पर शिकायत कर माँग की है कि शिकायतकर्ता के उपस्थिति में ज़िम्मेदार अधिकारियों के साथ स्थलीय परीक्षण मय वीडियो ग्राफी कराकर पेयजल की समस्या का समाधान कराकर लापरवाह संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की माँग रखी गई है।
0 Response to "दो साल बाद भी राजातालाब में पेयजल पाइपलाइन शिफ़्ट नहीं करा पाया जल निगम"
Post a Comment