-->
श्रम बंधु की मंडलीय समीक्षा बैठक में ट्रेड यूनियनों ने श्रमिकों के मुद्दों को किया रेखांकित

श्रम बंधु की मंडलीय समीक्षा बैठक में ट्रेड यूनियनों ने श्रमिकों के मुद्दों को किया रेखांकित

Meerut News ,श्रम बंधु की मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार मेरठ में मण्लीय अपर आयुक्त श्रीमती अर्पणा  की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
 बैठक में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, एचएमएस महामंत्री आरपी सिंह चौहान व बी एम एस से सुरेन्द्र प़जापति ने जनपद गौतम बुद्ध नगर के श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं/ मुद्दों को उठाया और उनका समाधान करने की मांग किया।
 
 उन्होंने जनपद स्तर पर लंबे समय से श्रम बंधु की बैठक नहीं होने पर भी रोष व्यक्त किया और जनपद के मजदूरों की मांगों/ समस्याओं पर नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से ज्ञापन दिया जिसमें मांग किया गया कि बढ़ती महंगाई के आधार पर मजदूरों के न्यूनतम वेतन में शीघ्र बढ़ोतरी की घोषणा की जाए न्यूनतम वेतन कम से कम ₹26000 होना चाहिए साथ ही श्रम कानूनों को सख्ती से लागू कराए जाए और मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द किए जाएं, छटनी, वेतन कटौती, मालिकों की मनमानी, श्रमिक कानूनों की अवहेलना, श्रम विभाग, ईएसआई, पीएफआदि विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। श्रम कार्यालय व श्रम न्यायालय में स्टाफ/ अधिकारियों की बढ़ोतरी की जाए, जनपद में ईएसआई लोकल ऑफिस, डिस्पेंसरी की संख्या बढ़ाई जाए तथा ग्रेटर नोएडा में अस्पताल का निर्माण कराया जाए ताकि श्रमिकों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके, जनपद में श्रमिक कालोनियों का निर्माण कराकर आवाज की गंभीर समस्या का समाधान किया जाए, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए तथा पथ विक्रेता अधिनियम का सही तरीके से पालन सुनिश्चित कराया जाए  और श्रमिकों की समस्याओं का समाधान तय समय सीमा में  निपटारा किया जाए आदि प्रमुख मांगे की गई हैं।

0 Response to "श्रम बंधु की मंडलीय समीक्षा बैठक में ट्रेड यूनियनों ने श्रमिकों के मुद्दों को किया रेखांकित"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article