-->
रोहनियां विधायक व आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख द्वारा वाराणसी के पहले पुष्टाहार निर्माण इकाई का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

रोहनियां विधायक व आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख द्वारा वाराणसी के पहले पुष्टाहार निर्माण इकाई का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

Varanasi News : राजातालाब, रोहनियां विधायक डा. सुनिल पटेल व आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने सोमवार को आराजी लाईन विकास खण्ड के बेलौड़ी गाँव में ब्लाक मिशन प्रबंधन ईकाई की ओर से जागृति प्रेरणा महिला लघु उद्योग द्वारा संचालित पुष्टाहार निर्माण इकाई (टेक होम राशन पुष्टाहार उत्पादन) प्लांट का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। 

विधायक व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा प्लांट का निरीक्षण किया गया तथा इसके उत्पादन क्षमता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, उपायुक्त रोज़गार दीलिप सोनकर, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू चौरसिया ने अतिथियों को पूरे प्लांट का निरीक्षण कराया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि यह पुष्टाहार निर्माण इकाई ज़िले का पहला प्लांट है। उन्होने बताया कि जनपद में इस तरह के कुल छह प्लांट लगाये जाने है, जिसमें से आराजी लाईन विकास खण्ड के ग्राम सभा बेलौड़ी मे टेक होम राशन प्लांट का शुभारम्भ दोपहर बाद किया गया शेष विकास खण्डो मे प्लांट निर्माणाधीन हैं।  

आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि इस प्लांट से ब्लाक के 300 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार पुष्टाहार 525 आंगनबाड़ी केंद्रो पर आपूर्ति की जायेगी यह भी बताया कि जनपद में निर्माणाधीन प्रत्येक प्लांट से विकास खण्डो में पुष्टाहार की आपूर्ति की जायेगी। जनपद के चारो प्लांट के स्थापित होने से अब बाहर से पुष्टाहार मंगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी तथा इन प्लांटो से गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार समय से केन्द्रो पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होने बताया कि इस प्लांट से 03 से 06 वर्ष के बच्चो के लिये व्यंजन/ पोषाहार तैयार किये जायेगे जिसमें आटा, बेसन, प्रीमिक्स एवं दलिया, मूंग दाल आदि तैयार किया जायेगा। अतिथियों का स्वागत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमित सिंह, अपना दल एस ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, मुहम्मद अनवर, कमलापति पटेल, अनिल पटेल, राजकुमार गुप्ता, राहुल सहित ग्राम विकास विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि लोग उपस्थित थे।

0 Response to "रोहनियां विधायक व आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख द्वारा वाराणसी के पहले पुष्टाहार निर्माण इकाई का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article